अभिनन्दनसमारोह (9-12-2014)
उदभव सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक संस्था (पंजी.) द्वारा, डॉ. अच्पर मे श्वरन (पूर्व प्राचार्य, यूनिवर्सिटी कॉलेज, तिरुवनंत पुरम) को उत्तर प्रदेश संसथान द्वारा सौहार्द सम्मान, एवंडॉ. अच्बाल सुब्रमणियम (पूर्व विजिटिंग प्रोफेसर, जेऍनयू , नई दिल्ली ) को राष्ट्रपति के करकमलो से हिंदी सेवा हेतु गंगाशरण सिंह सम्मान , प्राप्त करने के उपलक्ष्य में अभिनन्दन समारोह।
मुख्या आतिथि : श्री कृष्णा कुमार विद्यार्थी (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू के प्रशक्त कवि-चिंतक)
अध्यक्ष : श्रीबी. एल. गौड़ (वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार)
विशिष्ठ आतिथि : डॉ. अमरनाथ अमर (साहित्यकार एवं पत्रकार), श्री शिव सचदेवा (संपादक- सजग समाचार), श्री राकेश पांडेय (संपादक- प्रवासी संसार), श्री विवेक गौतम (महासचिव- उद्भव)